प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह शहर के अरगाघाट स्थित बनारसी फील्ड परिसर में पूरी श्रद्धा के साथ श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में प्रथम दिन बीते 21 फरवरी को पूरे विधि संवत तरीके से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। वही दूसरे दिन 22 फरवरी को विधि अनुसार तय कार्यक्रम के तहत श्री हनुमत पूजन का अनुष्ठान किया गया। साथ हीं मूर्ति अधिवास अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जबकि 23 फरवरी को हवन पूर्णाहुति एवं शाम को भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जो संध्या 6 बजे से शुरू होगा।
इस मौके पर शिव सेवा समिति के पदाधिकारी राजेश शर्मा ने भक्तजनों से अपील करते हुए बताया कि सभी हनुमान भक्त जन संध्या 6 बजे बड़ी संख्या में पहुंचकर भंडारा ग्रहण करें और हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन करें।
शर्मा के अनुसार इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव हनुमान सेवा समिति के सदस्य गणों के अलावा मोहल्ले वालों का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
154 total views, 1 views today