रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सील्ली साड़म उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चे और शिक्षक पोषक क्षेत्र में सिटी बजाकर बच्चे स्कूल नहीं आते थे। सिटी बजाकर स्कूल में उपस्थिति दर्ज करने का सफल प्रयास दिख रहा है।
स्कूल सचिव रविंद्र हांसदा ने 14 जनवरी को कहा कि यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सीटी बजा कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज दो दिन के सिटी बजाओ कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति काफी अच्छी देखी गई है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जो बच्चे स्कूल नहीं आते थे वह प्रेरित हो रहे हैं। इस अभियान में सीटी बजाकर अभिभावक को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि अपने बच्चों को सही समय पर स्कूल भेज सके।
115 total views, 1 views today