प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विकलांग कल्याण समिति के तत्वावधान में 30 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मैथान टुंगरी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नेतृत्व विकलांग समिति के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो ने किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, वार्ड सदस्य रीना देवी आदि का स्वागत समिति की ओर से किया गया।
बैठक में समिति के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो ने उपस्थित महिला, पुरुष सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के प्रचार, प्रसार को आगे बढ़ाने तथा सक्रिय भूमिका निभाने वालों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। मुखिया तथा पंसस ने पंचायत की ओर से समिति को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बैठक में उपरोक्त के अलावा नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष वीना कुमारी, आशा देवी, पिंकी कुमारी आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष संजय रविदास, पवन कमार, मनोज कमार, रॉकी कमार, भोला राज, अनूप कुमार, धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today