गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के गांधी चौक पर 11 जुलाई को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश रंजन ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से आम रहिवासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाने वाले केंद्र की सत्ताधारी समर्थक आज कथित भ्रष्टाचारियों के एकत्रित अभियान में मगन है। इस सरकार में रोजगार मांगने वाले युवाओं को हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण में लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मूल से समाप्त करने की घोषणा करने वाले आज कथित भ्रष्टाचारियों को जमा कर उसका शुद्धिकरण कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता मुकेश रंजन जबकि संचालन अधिवक्ता राकेश झा ने किया।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि अच्छे दिन में सबसे ज्यादा देश के संवैधानिक संस्थाओं को आघात पहुंचाया गया है। यदि लोकतंत्र को बचाए रखना है तो इस अच्छे दिन वाली सरकार को हटाना ही होगा।
संबोधित करने वालों में अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा, ममिता राय, मुकेश राय, प्रगति कुमार, विपिन कुमार सिंह, अधिवक्ता संजीव कुमार, जिला अध्यक्ष बिहार राज्य किसान सभा उमाकांत पांडेय, सरोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। यहां उपस्थित जनों ने मोदी सरकार के विरोध में एक स्वर में नारा देते हुए कहा कि अच्छे दिन वालों की छोरो यारी।
234 total views, 2 views today