राकोमयू छोड़कर आरसीएमएस में शामिल हुए आधा दर्जन कामगार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की एक बैठक 13 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान कैंटीन परिसर में आयोजित किया गया।

अध्यक्षता वकील अंसारी तथा संचालन योगेंद्र सोनार ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन को छोड़कर कोलियरी के आधा दर्जन कामगार राकोमसं में शामिल हुए।

आयोजित बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह सीसीएल, कथारा क्षेत्रीय तथा जारंगडीह शाखा सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि संगठन तभी शक्तिशाली होता है जब मजदूर संगठन के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि 10-12 साल पूर्व प्रबंधन ऑपरेटरों का स्थानांतरण करने का साहस नहीं जुटा पाता था।

आज बिना पूछे ही 5 ऑपरेटरों का स्थानांतरण कर दिया। प्रबंधन अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। पूर्व जीएम एमके पंजाबी से हुए विवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि मजदूर हित को लेकर उनका विवाद था। वरुण सिंह ने कहा कि राकोमसं का मजदूरों की बदौलत इतिहास रहा है कि राकोमसं द्वारा पूरा जारंगडीह का चक्का जाम करा दिया गया था। आज संयुक्त मोर्चा मिलकर भी वह नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा कि आज प्रबंधन की मंशा आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देना है, जबकि क्षेत्र में केवल जारंगडीह परियोजना ही लगातार अपने निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करता रहा है। बावजूद इसके प्रबंधन आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने पर तुली है। यह उनके समझ से परे है।
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जारंगडीह परियोजना को एक शॉवेल मशीन देने की मांग सीसीएल के सीएमडी से करेंगे।

उन्होंने कहा कि विभागीय काम नहीं होगा तो कामगारों का स्थानांतरण प्रबंधन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि यहां के कामगार मेहनतकश हैं। प्रबंधन जान बूझकर मशीन नहीं देना चाह रही है। उन्होंने राकोमयू को छोड़कर राकोमसं में शामिल हुए लालू श्याम, जय देव यादव, गुरुदत्त सिंह, गंगा गंझु, मोहम्मद सज्जाद तथा जयलाल रजवार का माला पहनाकर स्वागत किया।

मौके पर अवतार सिंह, किशुन मंडल, मोहम्मद नौशाद, रामेश्वर यादव, जाहिद अंसारी उर्फ मोटे, अनिल शर्मा आदि ने वरुण सिंह के प्रति आस्था व्यक्त की।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा योगेंद्र सोनार, वकील अंसारी, ब्रजेश कुमार सिंह, संजय सागर, कन्हाई राम, तामेश्वर पटवा, हेमंत सिंह, रमेश राम, एसएन रेड्डी, हनीफ अंसारी, शंकर शर्मा, प्रमोद सिंह, चेतलाल मंडल, रामेश्वर यादव, अर्जुन सिंह सहित सौ से अधिक की संख्या में परियोजना के कामगार व अन्य उपस्थित थे।

 317 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *