एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र का विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय रहिवासियों को भुगतना पर रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण बीते एक सप्ताह से क्षेत्र का आधा दर्जन गांव अंधेरे के आगोश में है।
जानकारी के अनुसार कथारा दो नंबर में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से महली बांध, कमल टोला, केंदुआ टोला, ठाकुर टोला, सरोना टोला, पिपरा टोला, रवानी टोला, मोदी टोला, भागलपुर टोला आदि गांव में बीते सात दिनों से बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप है।
विद्युत समस्या को लेकर 23 जुलाई को स्थानीय यूसीडब्ल्यूयू के शाखा सचिव मथुरा सिंह यादव के नेतृत्व में लगभग 80 विस्थापितों एवं स्थानीय रहिवासी महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने को लेकर वार्ता की।
इस संबंध में युनियन सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सभी स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लास करने को लेकर सभी बच्चों को पठन- पाठन की समस्या उत्पन्न हो गया है।
वार्ता में स्थानीय रहिवासी गोविंद यादव, मनोज यादव, संजय रजवार, रुपेश, गहन सिंह, उपेंद्र यादव, बसंत यादव, रविंद्र यादव, कुलेश्वर रजवार, धीरज यादव, संतोष रजवार, मुकेश यादव, शिवा रजवार, संतोष रजवार, रमेश यादव, दशरथ, परमेश्वर, प्रमोद, रूपम, रूपलाल, संजय यादव, जोगेश्वर यादव, सुरेश रजवार, दीपक यादव आदि शामिल थे।
296 total views, 1 views today