लगातार करेंट से मौत के बाबजूद विधुत विभाग उदासीन-सुरेंद्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) में लगातार करेंट लगने से मौत की घटना को लेकर 12 सितंबर को भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो. सगीर, मनोज शर्मा की तीन सदस्यीय टीम ने भ्रमण कर शहर के ट्रांसफार्मरों का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान माले नेता सुरेन्द्र ने बताया कि शहर के विवेक- विहार मुहल्ला, मोहनपुर रोड के पुनम हार्डवेयर, मवेशी अस्पताल, एसपी कार्यालय समेत अन्य कई ट्रांसफार्मर पेड़, लत्तीदार पौधे से घिरकर खतरनाक बन गया है।
बार- बार विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दिया गया, लेकिन वे अनसुना कर देते है। उन्होंने कहा कि जिले के अंदर लगातार करेंट से मौतें हो रही है। माले नेता ने कहा कि इसके खिलाफ वे आंदोलन करेंगे तथा घटना होने पर संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर होने तक सड़क जाम आंदोलन चलाएंगे।
241 total views, 1 views today