एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में 21 सितंबर को अवैध कोयला धंधेबाजो के खिलाफ किए गये छापमारी में 18 टन कोयला बरामद किया गया।पर छापामारी दल का नेतृत्व स्वयं पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर की दोपहर बाद पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अवैध कोयला के कारोबार पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में लगभग 18 टन अवैध कोयला के साथ लगभग पांच स्कूटर भी जप्त किया गया।
जबकि पुलिस के वहां पहुचते ही अवैध धंधे से जुड़े धंधेबाज मौके से फरार हो गए। छापेमारी मे जप्त कोयले को पेटरवार पुलिस पे-लोडर की मदद से डंपरों में लादकर थाने ले गई। साथ हीं जप्त स्कूटर को भी अपने साथ थाने ले गई।
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अभी किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नही किया है। जल्द ही इस धंधे में शामिल धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा। ज्ञात हो कि, खेतको के दर्जनों अवैध कोयला डिपू पर पुलिस की छापेमारी की यह कोई पहली घटना नहीं है।
इससे पूर्व भी दर्जनों बार पुलिस छापामारी कर कोयला बरामद करती रही है बावजूद इसके अवैध कोयला के कारोबारियों पर इसका कोई असर नहीं दिखता है। ऐसे में जिला पुलिस प्रमुख को कोई कारगर रणनीति बनाने की आवश्यकता है। जिससे अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसा जा सके और अवैध कारोबार पर विराम लग सके।
235 total views, 1 views today