मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर ज़िले (Samastipur district) के मोहिउद्दीननगर थाना के हद में राजाजान गांव में भूमि विवाद में भीषण मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीन नगर थाना के राजाजान गांव निवासी स्व.श्याम किशोर सिंह के पुत्र मृत्यूजंय कुमार सिंह (Mrityunjay kumar Singh) के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट किया। जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित के जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनाने का कार्य शुरू किया कर दिया था। जिसे रोकने पर पीड़ित के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया। साथ ही जेवर आदि लुट लिया गया। एसएचओ सह प्रशिक्षु डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
365 total views, 2 views today