प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। घटना बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघमारा में रामकनाली ओपी क्षेत्र (OP Area) के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मारपीट की सूचना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पूरी स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि केशलपुर में सरस्वती पूजा का समापन के बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए निकले थे। इस दौरान दूसरी बस्ती के लोगों द्वारा उन लोगों पर हमला कर दिया गया।
इस दौरान एक महिला काफी आक्रोशित नजर आई। उक्त महिला द्वारा कुछ युवकों की पिटाई भी की गयी। इसे लेकर दोनों तरफ से मारपीट हुई। इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।
287 total views, 1 views today