एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। शेखपूरा जिला (Shekhapura district) के हद में बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के जयरामपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
इस खूनी विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों पक्ष के घायलों का इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर गांव निवासी शिव पासवान एवं रामप्रवेश पासवान के बीच एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद था। जिसमें ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में समझौता भी करवाया गया था।
इसके बावजूद 4 अगस्त को फिर से दोनों भाई इस जमीन को लेकर उलझ गये। मामला मारपीट में बदल गया। जिसके बाद दोनों के बीच खंती एवं लाठी से जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
जयरामपुर के थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। लिखित आवेदन के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
333 total views, 1 views today