रहिवासियों का स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ फूटा गुस्सा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना प्रबंधन की लापरवाही के कारण टाटा ब्लॉक क़े रहिवासी इनदिनों संशय की जिंदगी जी रहे हैं। कॉलोनी वासियों के घरों में आए दिन खदान से ब्लास्टिंग के दौरान उड़कर पत्थर उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इसे लेकर कॉलोनी वासियों मे भय का माहौल बना हुआ है।
बताया जाता है कि 21 फरवरी को भी जारंगडीह कोलियरी प्रबंधन द्वारा किए गए ब्लास्टिंग से टाटा ब्लॉक के आधा दर्जन आवासों में पत्थर आकर गिरा। इस घटना से आक्रोशित कॉलोनीवासी जारंगडीह खुली खदान सुरक्षा चेकपोस्ट के समक्ष पहुंचकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। बाद में पीओ कार्यालय कक्ष में परियोजना पदाधिकारी की पहल के बाद मामला शांत हो सका।
इस संबंध में जारंगडीह के कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने कहा कि टाटा ब्लॉक माइंस के बहुत नजदीक आ गया है। इसके लिए साल भर पहले भी कंपनी लेवल से प्रभावित रहिवासियों को चालीस हजार रुपया व जगह एवं सीसीएल कर्मी को क्वार्टर आबंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि टाटा ब्लॉक के रहिवासियों को आवास खाली करने के लिए तीन बार नोटिस भी दिया गया है।
साथ हीं कहा गया है कि प्रबंधन द्वारा जगह दिया जाएगा, पैसा लीजिए और वहां शिफ्ट कीजिए। वहीं राकोमयू नेता के अनुसार बगल में ही टाटा ब्लॉक है शिफ्टिंग की बात काफी दिनों से हो रही थी। स्वाभाविक है कि ब्लास्टिंग होगी तो पत्थर आएगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि रहिवासियों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया जाए। प्रबंधन को विशेष व्यवस्था करना होगा।
पूर्व वार्ड सदस्य नूपुर देवी ने कहा कि उक्त जानलेवा घटना तीसरी बार घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीओ के. के. पंडा, वी. एस. दुबे द्वारा टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग मामले में पहल की थी, लेकिन वर्तमान पीओ द्वारा केवल टाटा ब्लॉक को खाली करने की बात कही जा रही है। उन्हें शिफ्टिंग से जुड़े साधन से कोई सरोकार नहीं है। इस कारण यह मामला अबतक अधर में लटका है। ऐसे में प्रबंधन यहां ब्लास्टिंग कर रहिवासियों के साथ मौत का खेल कर रही है।
मौके पर कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक, सीटू से संबद्ध एनसीओईए जारंगडीह शाखा सचिव मो. निजाम अंसारी, प्रभावित रहिवासी सविता देवी, रेखा देवी, पारो देवी, अनीता देवी, उमा देवी, रधवा देवी, उमिया देवी, नंदकिशोर पासवान, सिकंदर प्रसाद, नागेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।
84 total views, 1 views today