प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल नूरी नगर छाई पौण्ड मे काम करने वाले लगभग 50-60 ठेका मजदूरों को काम से बैठा दिया गया, जिससे मजदूरों में रोष है।
जानकारी के अनुसार इसे लेकर 12 अगस्त को अहले सुबह से काम से बैठाये गये मजदूरों ने छाई पौण्ड में अपने हक अधिकार के लिए, काम की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि काम से बैठाया गया एक ठेका मजदूर जावेद अंसारी अपनी बीबी और एक साल की छोटी बच्ची को लेकर चिलचिलाती धूप में तीरपाल के छाव में धरना पर बैठे थे।
मौके पर ठेका मजदूर सोभरण बैठा, बीरेंद्र महतो, भुनेश्वर महतो, दीपेश महतो, अनील महतो, प्रेमचंद महतो, नितेश कुमार, मो. गुलसरीफ, बीटू कुमार, पप्पू महतो, हसन रजा, सुखदेव महतो, सोमर महतो, मो. नाजिम अंसारी, जितेंद्र महतो, सुरेश महतो, मुकेश महतो, बिनित कुमार, प्रकाश महतो, संतोष महतो, रोशन कुमार, चोमन महतो, महरू महतो, संतोष महतो आदि उपस्थित थे।
151 total views, 1 views today