अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, कोनहारा घाट पर अंत्येष्टि
प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद शाही का बीते 4 दिसंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर गंडक नदी तट पर कोनहारा शमाशन घाट पर 4 दिसंबर की संध्या किया गया।
जिला विधिज्ञ संघ हाजीपुर स्थित हरिपुर भवन में दिवंगत वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद शाही को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये 5 दिसंबर को संघ भवन में संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शुभकान्त झा की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।
जिसमें संघ के सभी वरीय औऱ कनीय अधिवक्ता शामिल हुए।संघ के सदस्यों ने संघ के वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय शाही को 2 मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना के साथ भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा के बाद संघ के सदस्यों ने अपने को जिला न्यायालय के अपने पेशागत कार्यो से अलग रखा, जिससे वैशाली जिला न्यायालय में कोई कार्य नही हो सका। जिले के वरीय अधिवक्ता आजम हुसैन ने स्वर्गीय शाही के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय शाही के निधन से जिले के न्यायिक जगत को गहरा नुकसान हुआ है।
विदित हो कि स्वर्गीय उमेश प्रसाद शाही एक अधिवक्ता के साथ सामाजिक और राजनीतिक हस्ती थे। स्वर्गीय शाही भारतीय जनसंघ से सन 1965 से जुड़े औऱ भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद वैशाली जिला भाजपा के प्रथम अध्यक्ष रहे। वैशाली जिला में भाजपा का संगठन खड़ा किया।
बीते 4 दिसंबर को उनका ह्र्दय गति रुकने की वजह से 87 वर्ष की उम्र में हाजीपुर स्थित उनके आवास में देहांत हो गया। सन्ध्या में ही हाजीपुर कौनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके शव यात्रा में अधिवक्ताओं के अलावे सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
331 total views, 2 views today