देश में केले के लिए प्रसिद्ध हाजीपुर का विश्व में मेड इन हाजीपुर के जूते का बज रहा डंका
रूसी सैनिकों को भेजे गए 100 करोड़ मूल्य के 15 लाख जोड़ी सेफ्टी जूते
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में हाजीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने रूसी सेना के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा जूतों का उत्पादन कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सफलतापूर्वक अपनी पहचान स्थापित किया है।
वर्ष 2018 में स्थापित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स हाजीपुर इकाई ने गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और स्थानीय रोजगार सृजन के मिशन से प्रेरित होकर तेजी से विकास किया है। हाजीपुर में निर्मित मेड इन बिहार जूतों के साथ रूसी सेना आज हाजीपुर में निर्मित मेड इन बिहार जूतों के साथ यूक्रेन के साथ युद्ध में बर्फीले मैदानों में जंग लड़ रही है।
कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स के महाप्रबंधक शिव कुमार रॉय ने बताया 16 जुलाई को बताया कि हाजीपुर में सविनिर्माण इकाई स्थापित करने का प्राथमिक लक्ष्य स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम अपने सभी सुरक्षा जूते रूस को निर्यात करते हैं, लेकिन हम यूरोप में भी अवसर तलाश रहे हैं। जल्द ही घरेलू बाजार में इसे लॉन्च करने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स का मुख्य फोकस है। हाजीपुर स्थित कंपनी में 300 कारीगर काम करते हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाएँ हैं। रॉय ने बताया कि बिहार में एक विश्व स्तरीय फैक्ट्री की योजना है, जो राज्य की रोजगार दर में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ही कंपनी ने 100 करोड़ रुपये मूल्य के 15 लाख जोड़ी जूते निर्यात किए तथा आगामी वर्ष में इस आंकड़े को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है।
रॉय ने कहा कि हमारे परिचालन को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए हमें कुशल जनशक्ति उपलब्ध कराने हेतु एक प्रशिक्षण संस्थान की भी आवश्यकता है। कहा कि कंपनी सेफ्टी जूतों के अलावा, कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स लक्जरी फैशन बाजार में भी प्रगति कर रहा है।
यूरोपियन बजार में कंपनी इटली, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन को डिजाइनर जूते निर्यात करती है। कंपनी स्थानीय घरेलू बाजार के लिए जूते का निकट भविष्य में भी निर्माण शुरू करेगी।
262 total views, 1 views today