बारदातों का शहर बनकर रह गया है हाजीपुर

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर शहर में बैक लूट, सोना दुकान में लूटपाट जैसी घटनाएं बड़ी लूट की घटनाएं आये दिन होती रहती है। घटना दर्ज होने के बाद बहुत से मामले में अपराधियों को पुलिस पकड़ती भी है।

माल भी कुछ मामले में बरामद हुए है, लेकिन हाजीपुर शहर के व्यस्ततम रामाशीष चौक, स्टेशन रोड सब्जी मंडी, गुदरी बाजार और सिनेमा रोड़ में आये दिन मोबाइल, महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनतई की घटनाएं होती है। जिसकी पुलिस के लफड़े से बचने के लिये लोग थाने नही जाते हैं। ऐसा लगने लगा है जैसे हाजीपुर शहर की पहचान अब बारदातों का शहर के रूप में होने लगा है।

खास बात यह कि बारदात के बाद जो लोग थाने जाते भी हैं तो ऐसे मामले में पुलिस मामला दर्ज नही करती है। मामला किसी अधिकारी या नेता मंत्री के सम्बंधी से ज़ुड़ा हो तो मामला दर्ज भी होता है और पुलिस आनन फानन में सामान भी बरामद करती है। नही तो पुलिस बाजार में हमेशा मुर्गे की तलाश में रहती है। ऐसी बात नही है कि सभी पुलिसकर्मी एक जैसे होते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मई को हाजीपुर का व्यस्ततम रामाशीष चौक के समीप एक महिला से चेन छीनकर भागते हुये चेन स्नैचर पर सदर थाने मे पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक अवधेश कुमार की नजर पड़ी तो उक्त एएसआई (ASI) ने झपट्टा मारकर चेन स्नैचर को पकड़ लिया।

जिस पर आरोपी ने उक्त एएसआई पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन घायल होने के बाद भी वब अपराधी को पकड़े रहा। चैन को भी बरामद कर अपराधी को पकड़ कर थाने ले आये। उक्त पुलिस कर्मी की बहादुरी की चर्चा हाजीपुर में हर जगह हो रही है। ऐसे ही पुलिस कर्मियों की वजह से जनता को थोड़ी बहुत आस है।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *