चकर्वाती बारिश से हाजीपुर व् दरभंगा का अस्पताल जलमग्न

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। इटली का मशहूर शहर वेनिस शहर पानी के बीच बसा है। पर्यटक इसे तैरता हुआ शहर मानते हैं। हम अब बात करते हैं बिहार राज्य (Bihar state) के दो चर्चित जलमग्न अस्पतालों का। जहां अस्पताल की तस्वीर बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय से सटे हाजीपुर अस्पताल (Hajipur hospital) और अतिप्राचीन शहर दरभंगा में अस्पताल का। जहां यह समझ नहीं आ रहा कि अस्पताल में नदी है या नदी में अस्पताल।
जानकारो की माने तो यास तूफान के कारण बीते 28 मई को बिहार के कई शहरों में भारी बारिश हुई। एक दिन की बारिश का आलम यह रहा कि दरभंगा एवं हाजीपुर के बड़ा सरकारी अस्पताल पूरी तरह से तैरता अस्पताल बन गया। एक दिन की बारिश के बाद ही यहां के नगर निगम और प्रशासन के दावों की पोल खुल गयी। मानसून में अभी 15-20 दिनों का समय बचा है। ऐसे में बारिश और जलजमाव को लेकर निगम की तैयारी पुख्ता होनी चाहिए थी। लेकिन, यहां ऐसा बिलकुल नहीं दिख रहा है। हर साल की तरह एक दिन की बारिश में अस्पताल के कैंपस, वार्ड तक पानी से भर गया। जिस वजह यहां इलाजरत मरीजों को दिक्कत होना लाजमी है।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *