प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के मुस्लिम टोला निवासी पूर्व सीसीएल कर्मी (CCL Personnel) एवं हाजी कमीरुद्दीन की पत्नी हाजिन जहीमन खातून का इंतकाल घर पर बीते 31 अगस्त को देर शाम को हो गया। वे वर्ष 2015 में ही अपने सौहर कमीरुद्दीन के साथ हज-यात्रा कर लौटी चुकी थी।
बताया जाता है कि हाजिन इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। मरहूम हाजिन जहीमन अपने पीछे भरा पूरा दर्जनों पारिवारिक सदस्यों को छोड़ गई है।
दूसरे दिन एक सितंबर को प्रातः समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार एवं ललन सोनी ने आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिये। अपराह्न जनाजा-ए-यात्रा निकाल स्थानीय कब्रिस्तान में सैकड़ों अनुयायियों की उपस्थिति में जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
473 total views, 1 views today