सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। अंजुमन इस्लामिया की एक बैठक बीते 12 दिसंबर की शाम पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा स्थित मस्जिद में की गई। बैठक की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया के सदर सैयद राजू ने की। बैठक में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के संचालन को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में उपस्थित अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सर्वसम्मति से नए सदर बनाने पर जोर दिया गया। उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा सर्वसम्मति से अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नए सदर हाजी रमजान कुरैशी को बनाया गया।
वहीं नाजिम के पद पर इम्तियाज अंसारी एवं शादाब खान को बनाया गया, तथा खजांची के पद पर मोहम्मद शादाब खान एवं मोहम्मद महफूज को बनाया गया।
इस दौरान बैठक में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। साथ ही बताया गया कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर का कार्यकाल 2 साल के बाद फिर नए सिरे से कमेटी का गठन किया जाएगा, ताकि कमेटी का संचालन सुचारू रूप से चलाया जा सके।
मौके पर सैयद जमीरुल रहमान, समसुद्दीन अंसारी, नाजिर खान, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद तबारक, मोहम्मद असलम अंसारी, नाजिम अंसारी, अकबर इमाम, गुलबाज खान, एहतेशाम अली सहित अन्य मौजूद थे।
194 total views, 1 views today