कतवारी में हज यात्रियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के कतवारी में 24 मई को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में पाक और पवित्र सफर हज पर रवाना हो रहे हाज यात्रियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद के आठ पंचायत प्रभारी नागेश्वर चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

चौधरी ने हज यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें इस महान धार्मिक यात्रा के लिए दिल से मुबारकबाद दी और उनके कुशल, सुरक्षित एवं सफल यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि हज इस्लाम धर्म का एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण स्तंभ है। इसमें भाग लेना किसी भी मुसलमान के लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि यह न केवल आध्यात्मिक उत्थान का माध्यम है, बल्कि आपसी भाईचारे, शांति और मानवता का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करती है और उनके धार्मिक कर्तव्यों को निभाने में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

हज यात्रियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे वहां से लौटकर समाज में भाईचारे और सद्भावना का संदेश फैलाएंगे। समारोह में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने हाजियों को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और मिठाइयों के साथ विदाई दी। पूरा माहौल भक्तिभाव और भावनात्मक उल्लास से परिपूर्ण रहा।

यह आयोजन न केवल धार्मिक समरसता का उदाहरण था, बल्कि क्षेत्रीय नेतृत्व की संवेदनशीलता और सहभागिता का भी प्रतीक बना। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में हाजियों की मंगल यात्रा और कुशल वापसी की प्रार्थना की।

 20 total views,  20 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *