एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हज पर जानेवाले बोकारो जिले के आजमीनों के लिए 28 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम बोकारो जिला के हद में सीसीएल ऑफिसर क्लब कथारा में आयोजित किया गया। जिसमें पुरे जिले भर से 132 आजमीन जिसमें 35 से 40 खवातिन शामिल थे ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य हज कमिटी के सौजन्य से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किया गया। यहां प्रथम सत्र में झारखंड की राजधानी रांची से आये प्रशिक्षक हाजी एजाजुल हसन सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि हज पर जानेवाले आजमीनो को किस प्रकार हज करने जाने के लिए तैयारी करना है।
यही नहीं बल्कि उन्हें रास्ते में किन-किन बातों का खास खयाल रखना है। बताया कि आजमीन को हज पर जाने से पूर्व अपना पासपोर्ट, वीजा तथा टिकट का दो सेट फोटो कॉपी रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आजमीन अपने गृह जिला से पहले रांची स्थित हज हाउस जायेंगे। वहां से वे हवाई अड्डा जाकर हवाई यात्रा कर कोलकाता हज हाउस पहुंचकर वहां भोजन करेंगे, जो निःशुल्क होगा। यहां से वे हज के लिए सऊदी अरब जायेंगे, तथा वहां उन्हें कई खास बात का खयाल रखना होगा।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में हाजी शकील अहमद तथा हाजी मोहम्मद इमरान ने हज के दौरान आजमीनो को होनेवाले परेशानियों से बचने का उपाय तथा वहां से प्रशासनिक व्यवस्था से तालमेल बैठाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर हाजी शहाबुद्दीन, हाजी मो. फारूक, मो. निजाम, हाजी समीरुद्दीन, मंजूर आलम, सदर झिड़की हाजी अब्दुल कुद्दूस, हाजी शमीम, मो. इसराफिल उर्फ बबनी, गुल शरीफ, सब्बीर अंसारी, तनबीर आलम, तालिब अंसारी, आजम अंसारी, मो. जानी, जाबीर आलम, अमीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
22 total views, 22 views today