एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष मंटू नायक द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद को नो एंट्री में संशोधन करने के लिए 27 जून को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद अपनी नाकामी को छुपाने के लिए गाड़ी मालिको पर ठीकरा फोड़ दिया। उस सड़क में सावित्री फ्यूल, लेथ, पट्टी मिस्त्री व् दर्जनों पार्ट्स दुकान है। वाहन (ट्रक) ब्रेकडाउन होने पर उसे बनाने के लिए अनुमति दी जाय।
साथ मे रात्रि 9 बजे से 6 बजे सुबह तक पूर्व की भाँति आवागमन की स्वीकृति दी जाय। बढे हुये दूरी का भाड़ा बढ़ाकर दी जाय। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव अंशु राय, फागु माँझी, सचिव गुलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today