प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो सीम व रामनगर के बीच हीरक रोड में बीते 9 सितंबर को चंदा वसूली को लेकर हुए मारपीट की घटना के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवा एसोसिएशन (Haiwa Association) बेरमो थाना पहुंचा।
जबरन चंदा वसूली मामले में आरोपी साहिल सिंह, अंकित वर्मा व मुकुल सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 10 सितंबर को बेरमो हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू नायक के नेतृत्व में हाईवा ऑनर व पीड़ित युवक बेरमो थाना पहुँचे और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस अवसर पर अध्यक्ष मंटू नायक ने कहा कि मारपीट के आरोपी पर कानूनी कार्रवाई किया जाय। नायक के अनुसार आरोपियों द्वारा बेरमो का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले को गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कार्यवाई में जुट गई है। बहुत जल्द आरोपियों पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह अराजकता फैलाने का अधिकार किसी को नही दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार अमलो बस्ती निवासी महावीर महतो अपने भाई रंजीत महतो के साथ बीते 9 सितंबर को कार से बोकारो थर्मल की ओर जा रहे था। इस दौरान रामनगर बेरमो सीम के बीच हिरक रोड के समीप चंदा वसूली कर रहे युवक साहिल सिंह, अंकित वर्मा व मुकुल सिंह द्वारा सड़क जाम कर चंदा वसूली किया जा रहा था।
कार सवार द्वारा सड़क जाम लगाने का कारण पूछने पर युवकों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। इस मारपीट की लिखित आवेदन बेरमो थाना में दी गई और जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी।
बेरमो थाना पहुंचने वालों में हाईवा एसोसिएशन के प्रमोद साव, अंशु राय, सीता राम, मो. जावेद, निर्मल महतो, मनोज महतो, ललन सिंह, अरुण सिंह, प्रकाश महतो, अनिल महतो, टीपू महतो, सरयू कुमार, टुनटुन कुमार, मो. अतहर आदि शामिल थे।
158 total views, 1 views today