रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा एवं पोंडा पंचायत के कई गाँव में बीते 6 मई को हुए भारी ओलावृष्टि से कई गरीबों का घर उजड़ गया है। वहीं सब्जी की खेती को भी भारी नुकसान की सूचना है।
इस संबंध में सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने कसमार सीओ को आवेदन भेजकर गरीब रहिवासियों का जो घर का नुकसान हुआ है, उसकी जांच करवा कर मुआवजा देने की मांग की है। मुखिया हेंब्रम ने कहा कि जिन रहिवासियों का ओलावृष्टि से घर उजड़ गया है वे सभी अत्यंत गरीब परिवार से आते है, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सरकारी सहायता मिलना चाहिए।
मुखिया के अनुसार आवेदन में जिन ग्रामीण रहिवासियों का ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है उनमें सरिया देवी पति स्वर्गीय रामप्रसाद मांझी, रसिक मांझी, कीनू माझी, जीतन मांझी पिता स्वर्गीय ईश्वर मांझी, सागेंद्र मांझी पिता गनिश्वर मांझी जितलाल मांझी पिता स्वर्गीय महाराज मांझी, सुनीता देवी पति ख़न लाल मांझी शामिल है, जिनका ओलावृष्टि से घरों का भारी नुकसान हुआ है।
135 total views, 1 views today