बोदा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
गायक कयूम रुमानी ने गीत संगीत से बांधा समा
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के बोदा गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बीते 13 जुलाई को फाइनल के साथ किया गया। फाइनल मैच में पेनल्टी शूट आउट से हड़गड़ा की टीम जीता। राष्ट्रगान के बाद फाईनल मुकाबला का समापन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोदा में आयोजित फाइनल मुकाबले से पूर्व झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने फुटबॉल को शॉट मार कर मैच का शुभारंभ किया। फाईनल मुकाबला हिरही (लोहरदगा) और हड़गड़ा कुड़ू के बीच खेला गया। पंद्रह पंद्रह मिनट का मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर पाया। अंत में दोनों टीम के बीच पेनाल्टी शूट आउट से फैसला सामने आया। इसमें हड़गड़ा (कुड़ू) ने जीत दर्ज की। खेल का आयोजन बीएफसी बोदा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गायक कयूम रुमानी ने अपने साथियों के साथ गीत संगीत से खेल प्रेमी रहिवासियों का भरपूर मनोरंजन किया। यहां एक से बढ़कर कई गीत प्रस्तुत किया गया। कमिटि ने गायक रुमानी को भी पुरस्कृत किया।
जानकारी देते हुए कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि टुर्नामेंट के फाईनल विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार (ग्रीन क्लब हड़गड़ा को) बम्फर एक खस्सी व् ₹8000 नगद,
उप विजेता एचएफसी हिरही को एक बड़ा खस्सी व् ₹6000 नगद,
तीसरा स्थानीय प्राप्त नगर टीम को 1 बड़ा खस्सी व् ₹4000 नगद, चतुर्थ गोलकीपर तूफान को एक बड़ा खस्सी व् ₹3000 नगद,आदि।
पांचवां रांची के इटकी को एक बड़ा खस्सी एक फुटबॉल, छठा फौदा टोली को एक बड़ा खस्सी तथा एक फुटबॉल, सातवां स्माल ब्लास्टर को एक छोटा खस्सी व् एक फुटबॉल, आठवां एसटी बॉस चामा को एक छोटा खस्सी व् एक फुटबॉल से पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मुकाबले के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, स्थानीय पंचायत की मुखिया मुखिया ललीता देवी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शौरभ श्रीवास्तव, पंसस सुशीला टोपनो, चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, बब्लू राही, बीमा कंपनी एजेंट सुदामा कुमार (एमडीआरटी), नौसाद अंसारी, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद आदि उपस्थित थे।
कमेंट्री मुस्लिम अंसारी जबकि रेफरी की जिम्मेदारी जसीम अंसारी ने निभाई। फुटबॉल टुर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक टीम के अध्यक्ष सज्जाद अंसारी, टीम सदस्य तनवीर रजा, गुलाब रब्बानी, मो. नौशाद, मो. हसनैन, मो. इरशाद, मो. गुफरान, मो. फैजान, मो. अबुल, मो. कलीम अंसारी, मो. महफूज, मो. शाहिद, मो. फिरोज, मो. तबरेज, मो. सोनू, मो. इम्तियाज, मो. सेराज अंसारी, महबूब अंसारी, मो. आलम की सराहनीय भूमिका रही।
181 total views, 1 views today