प्रहरी संवाददाता/मुंबई। घाटकोपर पश्चिम के हिंदी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स (स्वायत्त) का वार्षिक जिमखाना दिवस मनाया गया।
सोमवार की शाम कॉलेज के एमपीएसएस हॉल में आयोजित इस समारोह में (This function organized in MPSS Hall Of the college) बतौर मुख्य अतिथि एड्रियन डिसूजा (भारतीय हॉकी गोलकीपर और ओलंपियन) और डॉ राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष, हिंदी विद्या प्रचार समिति सम्मानित अतिथि थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, तलवारबाजी, बास्केट बॉल, पावरलिफ्टिंग, क्रॉस-कंट्री के क्षेत्र में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एड्रियन डिसूजा ने आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उन्हें जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय तिरंगा (National tricolor) हमेशा किसी भी व्यक्तिगत उपलब्धि से पहले आता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ राजेंद्र सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आरजे कॉलेज (RJ College) ने खिलाड़ियों का पोषण किया है और सिमित स्थान और सुविधाओं के बावजूद कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित किया है।
218 total views, 1 views today