एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में स्वामी विवेकानंद स्कूल जरंगडीह के प्रांगण में 8 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर ज्ञानशाला का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर (CSR) अधिकारी चंदन कुमार ने बच्चो को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सम्बन्ध मे विशेष जानकारी दी।
इससे पूर्व उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर पी सिंह और उपस्थित छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर सीएसआर अधिकारी चन्दन कुमार के निर्देश पर प्रधानाध्यापक सिंह ने 9 अक्टूबर को स्वस्थ भारत अभियान को लेकर विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागिओ की सूची कार्यालय को भेजने की बात कही।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को दुर्गा पूजा बाद पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक युगल किशोर झा, सजेश कुमार, अनिता सिंह, ज्योतिर्मय मंडल, रीता कुमारी सहित उप प्रबंधक के निजी सहयोगी अमितेश कुमार आदि उपस्थित थे।
302 total views, 1 views today