सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा एवं छोटानागरा पुलिस ने संयुक्त रूप से जंगल अभियान के द्वारा दोनों थाना के सशस्त्र बल के साथ छोटानागरा थाना के हतनाबुरु गांव में अभियुक्तों के घरों पर पोस्टर चिपकाया।
गुवा थाना कांड क्रमांक 27/17 के प्राथमिकी अभियुक्त गुणा हांसदा उर्फ राजनाथ हांसदा पिता मुसुंग हांसदा, गांव हतनाबुरु, थाना छोटानागरा, दूसरा अभियुक्त बीजा हांसदा उर्फ दर्शन हांसदा पिता सुनिया हांसदा, गांव हतनाबुरु, थाना छोटानागरा के घर पर विशेष छापामारी किया गया।
छापामारी के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अभियुक्त करीब 10 सालों से घर नहीं आते हैं। गांव से फरार रहने की स्थिति में गुवा पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर दोनों फरार अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्टर चिपकाया गया।
साथ ही गांव के डाकुआ द्वारा डुगडुगी बजाकर गांव के रहिवासियों को फरार दोनों अभियुक्तों को देखे जाने पर उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। साथ ही दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष दोनों फरार अभियुक्तों के घर पर न्यायालय में आत्मसमर्पण को लेकर पोस्टर चिपकाया गया।
188 total views, 1 views today