सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना कांड क्रमांक-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस ने पेक नारायणपुर थाना के सहयोग से 7 मई को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के क्रम में वंशी टोला जरूवा गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ लालचन्द हेम्ब्रम पिता- धन्नु हेम्ब्रम के गांव जरूवा, वंशी टोला थाना-पेंक नारायणपुर जिला- बोकारो के घर पर विशेष छापामारी करते हुए नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीणों से कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ लालचंद हेंब्रम के बारे में पुछताछ किया गया।
यहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से उक्त कुख्यात नक्सली घर नहीं आया हैं। उसके संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।
212 total views, 1 views today