विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) में गुरु रैदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने संत रैदास के उपदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 27 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ संत रैदास जयंती (Sant Raidas Jyanti) मनाई गई। प्रखंड के हद में साड़म, होसिर, गंझूडीह, कोठीटांड, चतरोचट्टी एवं अन्य जगहों पर गुरु रैदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर अंबेडकर क्लब साड़म पूर्वी के द्वारा संत शिरोमणि गुरु रैदास के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हुए शोभायात्रा भी निकाला गया। होसिर के बगिया टोला में भी संत की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर कई वक्तताओं ने संत रैदास के उपदेशों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रामानंद रविदास, रामकिशुन रविदास, दीपक रविदास, जयप्रकाश रविदास, प्रभु राम, धनजंय रविदास, भागीरथ रवि, कपिलदेव राम सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर गंझूडीह में महिला समिति ने गुरु रैदास जयंती मनाई। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। महिलाओं ने अलग-अलग 10 समूह बनाकर भारतीय समाज की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि यह पहली बार है जब संत रैदास की जयंती महिलाओं के द्वारा मनाई जा रही है। महिलाओं ने पुरुषों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें अवसर दिया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई, तत्पश्चात रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जयंती के अवसर पर होसिर एवं चतरोचट्टी में शोभायात्रा निकालकर संत रैदास के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। गंझूडीह में महिला समिति के सदस्य उर्मिला, रेणुका, इंदु, प्रिया, मालती, श्वेता सहित अन्य महिला मौजूद थी। कार्यक्रम को बुद्ध वंदना और बहुजन महापुरुष के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
393 total views, 1 views today