रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड बीआरसी भवन में 3 अगस्त को बीपीओ कमरुज्जमा की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुरु गोष्टी में बीपीओ ने सभी स्कूल सचिवों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को सही शिक्षा, सही भोजन गुणवत्तापूर्ण मिले, इसके लिए सभी की जवाबदेही बनता है। बीपीओ ने कहा कि समय पर स्कूल जाकर बच्चों को सही दिशा निर्देश देने का काम करें।
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा पहला से पांचवा तक बच्चों को मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चे आगे जाकर मजबूत हो सके। साथ ही खेल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में किशोर नायक, केदारनाथ महतो, प्रहलाद, अरुण पुरी, धनेश्वर मांझी, रामकृष्ण मुंडा, पंकज जयसवाल, हरि देव, नंद कुमार नायक, रामजीत बास्के, आदि।
युधिष्ठिर हेंब्रम, उमेश मेहता, चंद्र भूषण कपरदार, रविंद्र कुमार, उमाकांत महतो, सदानंद वर्मा, राजेश दास, अर्जुन महतो, भिखारी महतो, अमित कुमार, लखन लाल महतो, खुर्शीद आलम, रमजान अंसारी के अलावे विभिन्न विद्यालयों के सचिव आदि मौजूद थे।
246 total views, 1 views today