शिक्षक पर लगा शिष्या से अश्लील व्हाट्सएप चैट करने का आरोप
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीएवी ललपनियां में गुरु शिष्या का रिश्ता तार तार हो गया जब उक्त विद्यालय के आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील व्हाट्सएप चैट करने का आरोप शिक्षक पर लगा। यह आरोप छात्रा के परिजनों द्वारा लगाते हुए 26 जुलाई को परिजनों ने विद्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा। प्राचार्या ने परिजनों को आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में ललपनियां डीएवी स्कूल में आर्ट शिक्षक सूरज कुमार द्वारा स्कूल के ही नाबालिक आठवीं कक्षा के छात्रा को रात 12 बजे अश्लील व्हाट्सएप चैट करने का परिजनों को पता चला। इस कारण 26 जुलाई की सुबह दर्जनों की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल काटा और स्कूल के आर्ट टीचर को निकालने की मांग करने लगे।
हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध दास दल बल के साथ डीएवी स्कूल पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया। बावजूद इसके हंगामा थमने के बजाय बढ़ता गया। स्कूल में हंगामा बढ़ता देख बच्चों के अभिभावकों को इसकी सूचना दी गई और समय से पहले ही अभिभावक अपने साथ अपने बच्चों को लेकर चले गए।
इस संबंध में भाजपा ओबीसी बोकारो जिलाध्यक्ष चितरंजन साव ने कहा कि आर्ट शिक्षक के द्वारा बच्ची के साथ रात में व्हाट्सएप चैट की बात सामने आई है। कहीं ना कहीं स्कूल प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण शिक्षक कंट्रोल में नहीं है। इस कारण ऐसी घटना घटी।
स्कूल के प्रिंसिपल ऊषा राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक ने ऐसी हरकत की है।
उसके खिलाफ एक्शन ले लिया गया है। डीएवी प्रबंधन इस तरह के कुकृत्य के लिए कभी किसी का साथ नहीं देती है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक आर्ट टीचर के रूप में दो माह पहले इस स्कूल में आया है। उसके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी डीएवी संस्था को दे दी गई है और कोशिश यही रहेगी कि किसी भी डीएवी स्कूल में दोबारा उसे नौकरी नहीं मिलेगी। घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल के लिए यह बहुत ही दुखद बात है।
इस संबंध में गोमियां के अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। अभिभावक द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विद्यालय परिसर में गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, महुआडांड़ थाना प्रभारी श्रीकांत जिला पुलिस बल के जवान तथा बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवान मौजूद थे।
410 total views, 1 views today