आरएसएस के गुरुदक्षिणा का है विशेष महत्व
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से किए जाने वाले मुख्य कार्यक्रमों में गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का विशेष महत्व है। इस आयोजन में संघ से जुड़े स्वयंसेवकों की ओर से निधि समर्पण किया जाता है। यह बातें आरएसएस के मुख्य वक्ता दीपक कुमार और प्रभात कुमार ने 15 जुलाई को कही।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के ढ़ोरी बस्ती रेहवाघाट शिव मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों की बैठक तथा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वक्ताओं ने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना, क्रिया-कलाप एवं वर्तमान परिवेश में राष्ट्र एवं संपूर्ण विश्व के लिए संघ की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। भगवा ध्वज पर पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
प्रकाश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में शरीर से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मौके पर नरेश महतो, घीरज पांडेय, शिवलाल रविदास, प्रेमचंद महतो आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
125 total views, 2 views today