पीएमसीएच में ईलाजरत गुलनाज की घटना के 10 दिन बाद मौत
गुलनाज के हत्यारे को कड़ी सजा मिले (Gulnaaz,s killer gets severe punishment from hindi)- बंदना सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। अपने साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा किरासन तेल छिड़ककर जलाई गई वैशाली जिला के हद में देसरी थाना के गुलनाज खातुन बीते 14 नवंबर को पीएमसीएच पटना में अंतिम सांस ली। वह पिछले 10 दिनों से ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही थी।
घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बिहार में दुष्कर्म, दहेज हत्या, महिला उत्पीड़न के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सुशासन की सरकार का प्रशासन पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय लेनदेन कर आरोपियों को बचाने के लिए खड़ी रहती है। सरकार के ईशारे पर प्रशासन जाति और धर्म देखकर कार्रवाई करती है। ऐसी ही गलत रवैया के कारण अपराधी सरेआम घटना को अंजाम देकर बच निकलते हैं। हमें ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना होगा। ऐसी घटना सरकार, प्रशासन एवं समाज के नाम पर कलंक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो ऐपवा आंदोलन करेगी।
397 total views, 1 views today