प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जिला नगर निगम कार्यालय चास में 22 अप्रैल को जिला परिषद क्रमांक 14 के लिये गुलाबी देवी तथा घुनु हांसदा ने पर्चा दाखिल कराया। इसके पूर्व भी यह पद गुलाबी देवी के अधीनस्थ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिप क्रमांक 14 सीट के लिए करनडीह पिछरी दक्षिणी पंचायत निवासी घुनु हांसदा ने भी नामांकन कराया है। इन दोनो प्रत्याशियों को नगर निगम कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया।
इस साइट (Site) के लिए दो प्रत्यासी एक दिन पूर्व नामांकन करा चुके हैं। इसके साथ ही जिप क्रमांक 14 में कुल चार प्रत्याशी हुए हैं। लगता है इसबार यहां का जिप पद का चुनाव काफी दिलचस्प होगा।
369 total views, 1 views today