खेल भावना स्वार्थ विहीन, मानवीय एकता एवं अखंडता का प्रतीक होता है-अनुज बांडो
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से नोवामुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो, प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, उप प्रमुख ज्योति दास, गुवा पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, गुवा पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी उपस्थित थे।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच गुवा और कोटगढ पंचायत के टीमों के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचपूर्ण रहा। खेल के शुरुआती दौर में ही गुवा पश्चिमी पंचायत की टीम ने तीन गोल दागकर अपनी बढ़त बनाते हुए खेल के अंत तक डटा रहा। कोटगढ़ पंचायत की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।
इसके साथ ही गुवा पश्चिमी पंचायत की टीम विजेता बनी। इसमें गुवा पश्चिमी पंचायत की टीम ने जीत हासिल कर फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह के अवसर पर 13 दिसंबर को नोआमुंडी के प्रखंड विकास अधिकारी अनुज बाँडो ने कहा कि खेल में खेल भावना का होना नितान्त आवश्यक है। खेल भावना स्वार्थ विहीन, मानवीय एकता एवं अखंडता का प्रतीक होता है।
अन्ततः विजेता और उपविजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी बांडो एवं जनप्रतिनिधियों ने विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
115 total views, 1 views today