सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु अनुमंडल पुलिस कार्यालय अंतर्गत गुवा थाना में नए थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने पदभार ग्रहण किया। उनके पदभार ग्रहण करने से क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष एवं उत्साह देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 18 बैच के नीतिश कुमार अनुभवी एवं अनुशासन प्रिय है। नए थाना प्रभारी नीतिश ने 24 जून को बताया कि वे राँची के पीठौरिया क्षेत्र से स्थानांतरित हो चाईबासा जिला कार्यालय के निर्देशानुसार पदभार ग्रहण किए है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मे पुलिस विभाग अंतर्गत राँची के अन्य क्षेत्रों मे भी वे बेहतर सेवा दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे गुवा थाना ग्रामीणों क्षेत्रों की निगरानी रख यहां की जनसमस्या का निराकरण करने के लिए पहल करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की जन समस्या को हल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, जिसके लिए आम जनों की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पूर्वक थाने में हीं कार्यवाही की जा रही है।
195 total views, 1 views today