सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल के विकास कार्यों में इनदिनों काफी तीव्रता देखी जा रही है। सेल गुवा सिविल विभाग द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से साफ सफाई का कार्य जारी है। क्षेत्र को सुसज्जित करने हेतु निर्माण कार्यों को भी तीव्रता दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में पूर्व के सभी लंबित कार्यों को नए सिरे से सुन्दर रुप दिया जा रहा है। सेल गुवा महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी निरंतर अपने कार्यों में लगे हैं। परिणाम स्वरूप सिविल विभाग द्वारा निकट भविष्य में भी एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट आने की संभावना को बल मिला है।
नगर का कायाकल्प करने में सक्षम महाप्रबंधक बनर्जी के सक्रिय प्रयासों से सेल गुवा मे बैचलर हॉस्टल का उद्घाटन विगत दिनों किया गया। उक्त हॉस्टल में 15 कमरे सिंगल एवं 15 कमरे डबल बनाई गई है, जो गुवा क्षेत्र के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके साथ ही तोपापी क्षेत्र में 32 कमरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 16 एग्जीक्यूटिव लेवल के पदाधिकारी के लिए निर्मित होगी।
इसके लिए महाप्रबंधक का निरंतर प्रयास जारी है। देखा गया कि गुवा सेल की जेनरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा बीते 27 नवम्बर से सारंडा संजीवनी नामक मोबाइल चिकित्सा वाहन सुविधा प्रारम्भ किया गया।
इस सुविधा का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सेल राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक (अतिरिक्त प्रभार, बोकारो स्टील प्लांट) अतनु भौमिक, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक (खनन, जेजीओएम बीएसएल) जयदीप दास गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (पीएंडए बीएसएल) राजन प्रसाद, कार्यपालक निदेशक (खनन आरएसपी) आलोक वर्मा, आदि।
कार्यपालक निदेशक (पीएंडए आरएसपी) तरुण मिश्रा, पिरामल स्वास्थ्य के एस राय चौधरी, गुवा सेल अस्पताल के सीएमओ डॉ सीके मंडल गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर तथा मोबाइल चिकित्सा वाहन को झंडा दिखाकर रवाना किया गया था। साथ ही सेल प्रोजेक्ट हॉस्टल का उद्घाटन भी किया गया।
सेल गुवा का कायाकल्प बदलने वाले इस हॉस्टल में 30 बैचलर एवं 30 मैरिड अधिशासी कमरों का उद्घाटन सबों के लिए यादगार बन गया है। लगभग 11 करोड़ की लागत से बनी बैचलर हॉस्टल गुवा के रहिवासियों के लिए यादगार होगा। यह नगर के सौंदर्य में चार चांद लगा दिया है।
गुवा में सिविल विभाग द्वारा निर्मित होने वाले लगातार कार्य इस बात का संकेत है कि बहुत जल्द सेल गुवा का कायाकल्प दिखेगी। सेल कर्मियों के अनुसार गुवा क्षेत्र में क्वालिटी सर्किल लाने में सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी का अग्रणी योगदान रहा है। क्वालिटी सर्किल के कार्यों में महाप्रबंधक बनर्जी की भूमिका अग्रणी है।
उनके मार्गदर्शन का ही प्रभाव है कि सेल कर्मी क्वालिटी सर्किल के माध्यम से करोड़ों का लाभ सेल गुवा प्रबंधन को पहुंचाने में सफल हो चुके हैं। इतना ही नहीं चैप्टर लेवल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड ग्रुप आफ माइंस को मान्यता मिली है। इससे सेल कर्मी उत्साहित हैं।
सेल प्रबंधन की समस्याओं के निष्पादन में क्वालिटी सर्किल महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। सरल और मृदु स्वभाव के धनी बनर्जी निरंतर अपने कामों में ध्यान देते हुए सेल कर्मियों के एक अच्छे सहयोगी एवं मार्गदर्शक के रूप में जाने जा रहे हैं।
71 total views, 1 views today