सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। ट्रेड टेस्ट का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल किरीबुरू के तत्वधान में 20 दिसंबर को आयोजित किया गया। आयोजित ट्रेड टेस्ट में सेल गुआ अयस्क खान को सेकेंड प्राइज मिला।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिकल ट्रेड टेस्ट के झारखंड ग्रुप मे माईंस में सेल गुवा के प्रतिनिधि विधुत टेक्नीशियनों मे गौतम पाठक एवं चन्द्रशेखर शर्मा का प्रदर्शन उम्दा रहा। दूसरी ओर सेल गुवा में प्राथमिक चिकित्सा की टीम द्वारा ड्यूटी के दौरन घायल का प्राथमिक चिकित्सा व इलाज डिमोंन्स्ट्रेशन किया गया। फायर फाइटिंग के दौरान आग बुझाने की प्रक्रिया को श्रमिकों को बताया गया।
अग्निशमन का प्रदर्शन सबसे शानदार दिखाया गया। साथ ही गुवा माइंस के चिकित्सक डॉ विप्लव दास द्वारा फास्टेड से घायल होने वाले की प्राथमिक उपचार का शानदार डेमोंसट्रेशन प्रदर्शित किया गया। जिसमें शत्रुधन उपाध्याय, मनोज मुखर्जी, एल बी बोबोंगा, रमेश प्रधान, सुदीप चौधरी, देवेंद्र पांडा, गणेश चंद्र राम, बिजय तिऊ, मंगलू साहू, रंजीत परिदा आदि शामिल थे।
मौके पर कार्यक्रम के आकर्षण के रूप में सेल के दर्जनों पदाधिकारियों में महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, एसपी दास व सीबी कुमार व अन्य उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today