एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल के नेतृत्व मे क्षेत्र मे बेहतर कार्य संस्कृति और टीम वर्क से मैन पॉवर और मशीन की क्षमता का भरपूर उपयोग हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप कोयला उत्पादन मे ग्रोथ का सिलसिला जारी है।
जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के नंवम्बर महीना मे कोयला उत्पादन मे 3 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ। जबकि डिस्पैच मे 9 प्रतिशत और ओबीआर मे 174 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ।
इसके पूर्व अक्टूबर माह मे कोयला उत्पादन 25 प्रतिशत, डिस्पैच मे 20 प्रतिशत और ओबीआर मे 113 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ था। जबकि सिंतबर माह मे गत वर्ष की तुलना मे कोयला उत्पादन और डिस्पैच बराबर रहा था, जबकि ओबीआर मे 9 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ था।
क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल उत्पादन बढ़ाने लिए लगातार कोलियरी का दौरा कर रहे है और समस्याओ का जल्द से जल्द निपटारा कर कामगारो और अधिकारियो का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहे है। जिसका सकारात्मक असर कोयला उत्पादन मे वृध्दि के रूप मे देखने को मिल रहा है।
86 total views, 1 views today