विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में इन दिनों आवारा कुत्तो का बढ़ता आतंक से पशु पालकों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। पशुपालकों ने (Pastoralists) शासन से पशुओं की रक्षा की गुहार लगाया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां के पलिहारी गुरुडीह पंचायत में इन दिनों आवारा कुत्ते बकरियों पर घात लगाकर बैठे रहते हैं। अकेला पाकर उसे चारों तरफ से घर कर उनकी जान ले लेते हैं। ऐसा ही वाक्य 12 जनवरी की दोपहर 2 बजे की है।
बकरियां पलिहारी गुरुडीह पंचायत के भगत तालाब के किनारे घास खा रही थी, कि अचानक कुत्तो के झुंड ने (Herd of dogs) हमला बोल दिया और एक बकरी को घसीट कर अपने साथ ले गए।
वही दूसरे को मार कर वहीं छोड़ दिया। इस घटना से जानवरो की सुरक्षा के प्रति रहिवासियों को चिंता खाए जा रही है। जिससे पशुपालकों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।
341 total views, 1 views today