एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शोषित मुक्ति वाहिनी प्रधान कार्यालय के परमवीर अब्दुल हमीद सभागार में 19 दिसंबर को जस्ट ट्रांजिशन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) तथा शोमुवा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शोमुवा संस्थापक बेरमो कोयलाचंल के वरिष्ठ पत्रकार व सोशल एक्टिविस्ट तथा ट्रेड यूनियननिस्ट सुबोध सिंह पवार ने कहा कि हमे सिघ्र हीं जीवाश्म उर्जा को कम करना होगा। यह वातावरण में बढ़ते कार्बनडाइऑक्साइड के साथ जलवायु परिवर्तन का सबसे बडा कारण है।
जीवाश्म उर्जा के खतरनाक परिणाम से बचाने के लिए हमें ग्रीन उर्जा की तरफ तेजी से बढना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इसे अपनाने की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन आज वैश्विक चिंता का विषय बनता जा रहा है।
पवार आईआईटी कानपुर में बीते दिनों आयोजित जलवायु परिवर्तन तथा जस्ट ट्रांजिशन विषय पर ब्याखयान देकर लौटने के बाद ट्रेड यूनियन राकोमसं तथा सामाजिक संगठन शोमुवा द्वारा संयुक्त रूप से उनके सम्मान में उक्त विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर पवार को शाॅल ओढ़ाकर, अंग वस्त्र भेंट कर तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कानपुर आईआईटी में आयोजित सेमिनार के मुख्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि आईआईटी कानपुर के इंजिनियरिंग के छात्रों द्वारा वहां के अध्यापको, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पर्यावरणविदों द्वारा आयोजित जलवायु परिवर्तन (जस्ट ट्रांजिशन विषय) पर 13 तथा 14 दिसम्बर को सेमिनार का आयोजन किया गया था।
जिसमें बेरमो कोयलाचंल के वरिष्ठ पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट तथा ट्रेड यूनियननिस्ट पवार ने संस्थान के निमंत्रण पर सेमिनार में शामिल होकर उक्त विषय पर अपना विचार रखा। सेमिनार में देशभर से दर्जनों चोटी के पर्यावरणविदों ने शामिल होकर जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रहे पृथ्वी के तापमान और बढ़ते तापमान के कारण पिघलते ग्लेशियर से आनेवाले समय में होनेवाले खतरों पर चर्चा की।
अध्यक्षता राकोमसं के बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह व संचालन शोमुवा के महासचिव जयनाथ तांती ने की। मौके पर श्याम सिंह मुंडा, निर्मल नाग, शिवनारायण गोप, किशोरी शर्मा, मुन्ना सिंह, अवधेश प्रसाद, राजू मिश्रा, मो फराज, रतन निषाद, सागर खान, संतोष सहाय, दिलिप बारीक, शिबु चक्रवर्ती, राजेश पासवान, सरोज मास्टर, सतीश्वर गोप, अविनाश सिन्हा, अमीर महतो, गोपाल रविदास, बाबू च॔द किस्कू, कृष्णा सिंह, सुदेश भईया, मनोज सिंह, आदि।
शेखर पासवान, प्रमोद ठाकुर, मिन्हाज मंजर, अजय झा, विचित्र सोनार, सत्यनारायण सिंह, सुरेश त्रिपाठी, ज्ञान शंकर विदार्थी, प्रदीप कुमार, कृष्णदयाल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन श्याम सिंह मुंडा ने किया।
328 total views, 1 views today