विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में झुमरा की तलहटी में जंगली हाथियों ने बीते एक अगस्त की रात्रि जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के समूह ने यहां दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया। इसे लेकर प्रभावित रहिवासियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार अति सुदूरवर्ती क्षेत्र झुमरा पहाड़ की तलहटी परसापानी में बीते 1अगस्त की रात्री हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के उत्पात से खेत में लगे कई किसानों के धान के बीचड़े नष्ट हो गए। हाथियों द्वारा दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया गया। घरों में रखे चावल, आटा को हाथियों ने चट कर दिया।
किसी तरह घरों में रहने वाले रहिवासियों ने अपना जान बचाने में सफल रहे। बताया जाता है कि 15 से 20 की संख्या में हाथियों का झुंड था। जैसे ही इसकी सूचना रहिवासियों को लगी हो हल्ला करने लगे और इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर गये। नुकसान का जायजा लिया। वही रहिवासियों ने वन विभाग के कर्मचारियों से अविलंब हाथी को भगाने एवं सरकार से उचित मुआवजे की मांग की।
पंचायत के मुखिया राजेश रजवार, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व पंचायत समिति कंचन महतो, सामाजिक कार्यकर्ता सकलदेव महतो, उमेश महतो, जीवन रजवार सहित प्रभावितों ने क्षतिपूर्ति की मांग की है।
342 total views, 1 views today