एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोल बम तथा बम बम भोले के गगनभेदी नारो के साथ कांवरियों का जत्था बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दुर्गा मंदिर परिसर से 20 अगस्त को बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार देवघर रवानगी के पूर्व कांवरियों ने कहा कि वे सभी बीते कई वर्षों से लगातार देवघर बाबा नगरी में जल चढ़ाते आ रहे हैं। इसी को लेकर क्षेत्र में खुशहाली, अमन, शांति की कामना करते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर सर्वप्रथम जारंगडीह दुर्गा मंदिर के पुजारी प्रकाश पंडित, राजू पंडित ने कांवर जत्थे को रवाना होने के पूर्व बजरंग बली, भगवान भोले शंकर मंदिर में पूजा अर्चना विधिवत तरीके से कराकर देवघर के लिए रवाना किया। बाबा धाम रवाना होने वालो में सुनील सोनार, रवि कुमार, शुभम नायक, गोलू वर्णवाल, लिटू घांसी, मोहन चौहान, नरेश भुईयां आदि शामिल थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को कथारा मोड़ दुर्गा मंदिर परिसर से दर्जनों की संख्या में आसपास के मोहल्लों के श्रद्धालुगण दुर्गा मंदिर परिसर में पंचम पंडित के द्वारा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर बाबा नगरी रवाना हुए।
बाबा नगरी देवघर रवाना होने वालों में सोनू गुप्ता उनकी धर्मपत्नी नीतू गुप्ता, वारेन दा, संजय गुप्ता, विकास, बरियार, राजू, बाबू, पप्पू सहित अन्य श्रद्धालु गणों को मोहल्लावासियों ने रवाना किया।
141 total views, 1 views today