प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है उदघोष के साथ कावंरियों का जत्था 20 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के बेरमो सीम से बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हो गया।
ज्ञात हो कि, यह जत्था क्षेत्र की खुशहाली को ले लगातार कई वर्षो से देवघर जाता रहा है। शिव भक्त भगवान शिव को जलाभिषेक कर क्षेत्र में अमन शांति एवं खुशहाली की कामना करता रहा है।
जानकारी के अनुसार बाबा नगरी जानेवाले जत्था में सोनु सिंह, गौरव सिंह, छोटू सिंह, गोपाल शर्मा, मिठू, राजू, अंकु, प्रिंस कुमार, लख्खी समेत 30 से अधिक श्रद्धालु शामिल थे।
153 total views, 1 views today