ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से 18 अगस्त को गूंज उठा तेनुघाट, जब कांवरियों का जत्था तेनुघाट से बाबा धाम की ओर रवाना हुआ।
बताते चले कि, बोकारो जिला के हद में तेनुघाट से कांवरियों का जत्था बोल बम के लिए रवाना होने से पहले स्थानीय पहाड़ी मंदिर, बड़ा चौक मंदिर का दर्शन कर यात्रा वाहन पर बैठकर सुल्तानगंज के लिए निकले। कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर के लिए रवाना होंगे। जहां भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ पर श्रद्धापूर्वक जलार्पण करेंगे।
कांवरियों का जत्था में स्थानीय रहिवासी मिकी विश्वनाथन, सज्जू सुजीत, गोपाल राम, माखन अग्रवाल, सुमन कुमार, पप्पू मेहता, अशोक साव आदि शामिल थे।
201 total views, 1 views today