दुर्घटना रोकने को लेकर कथारा मे तीन जगहों पर बनेगा स्पीड ब्रेकर-विधायक
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पत्रकार एकता मंच से जुड़े पत्रकारों के समूह ने बीते 30 जून की देर संध्या बेरमो विधायक से भेंट की। भेंट में समूह द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों पर विधायक के साथ गहन मंत्रणा की गयी। विधायक ने पत्रकारों के लिए बोकारो जिला के हद मे कथारा में एक भवन बनाए जाने पर जोर देते हुए 5:50 लाख देने की घोषणा की।
बोकारो जिला के हद मे ढोरी स्टाफ क्वाटर स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में भेंट के क्रम में उपस्थित पत्रकारों द्वारा क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसपर ध्यान देने का आग्रह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह से की। विधायक सिंह मामले पर सज्ञान लेते हुए तत्काल पीडब्ल्यूडी विभाग के कनीय अभियंता को कथारा क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया।
विधायक आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से भेंट में बेरमो विधायक अनुप सिंह ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास करना उनकी प्रार्थमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा के इसे कायम रखने में इस क्षेत्र के पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कभी भी अपनी समस्या को लेकर उनके पास नहीं आते, जबकि क्षेत्र के पत्रकारों के हितों को लेकर वे काफी चिंतित रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों की सुविधा को लेकर कथारा क्षेत्र में एक पत्रकार भवन बनाने की बात कही। साथ हीं विधायक मद से साढे पांच लाख देने की घोषणा की। उन्होंने आगामी 5 जुलाई को चिंहित भूमि पर शिलान्यास करने की बात कही।
मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया के अलावा पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो (मास्टर), कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना, सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष बीरमणि पांडेय, उपाध्यक्ष आर पी सिंह के अलावा पत्रकार साजेश गुप्ता, पवन कुमार सिंह, जगदीश भारती, अविनाश कुमार उर्फ राजा, मुकेश कुमार तथा धीरज कुमार उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today