अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में शिक्षक कॉलोनी सोनपुर स्थित सांसद संपर्क केंद्र से 23 जनवरी को निःशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए मोतियाबिंद मरीजों को बस से रवाना किया गया। उक्त बस परसा के मस्तीचक स्थित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में नेत्र रोगियों की जांच व् ऑपरेशन की जायेगी।
इस अवसर पर नगर मंडल भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, नमामि गंगे जिला संयोजक सुनील दुबे, प्रदेश पूर्व सैनिक सह संयोजक सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजीव मुनमुन, शैलेश शर्मा, महेश कुमार, सोनू सिंह, राजेश कुमार, अंधीर कुमार राय, अजीत कुमार सिंह गुड्डू सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
नगर मंडल अध्यक्ष बबलू ने बताया कि सोनपुर स्थित सांसद संपर्क केंद्र में परसा के मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर 326 मरीजों की आंख जांच की गयी थी। जांच करने पर जिसको चश्मा की जरुरत है उसको चश्मा कम कीमत पर दिया गया। मौके पर निःशुल्क दवा भी दिया गया। वहीं जांच में 157 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया, जिन्हें 23 जनवरी को सोनपुर से मरीजों को बस से मस्तीचक परसा ले जाया गया। जहां इन मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
91 total views, 1 views today