भारतीय तटरक्षक ने सभी राज्य को किया था अलर्ट
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गुहागर समुद्र तट पर मानव रहित बार्ज (माल वाहक नौका) की ग्राउंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि ये विशाल मानव रहित बार्ज सोमवार को जयगढ़ बंदरगाह के पास गुहागर समुद्र तट पर आकर फंस गया था।
गैर-स्वचालित बार्ज में कोई ईंधन नहीं था। यह बार्ज कुछ भारी मशीनरी के साथ कोलंबो से जिबूती तक टग एएसएल (Tug ASL) द्वारा लाया जा रहा था। शंका जताई जा रही है कि समुद्री मौसम और ख़राब होने तथा परिस्थितियों के कारण बार्ज अलग होने से मशीनरी गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को भारतीय तट से लगभग 200 नोटिकल मील की दूरी पर बार्ज पलट गया। टग एएसएल ऑस्प्रे ने इसके दो दिन बाद यानी 10 जुलाई को बार्ज के डूबने की संभावना की सूचना दी।
हालांकि, जलमग्न होने की संभावना पर विचार करते हुए भारतीय तटरक्षक ने सभी नाविकों को एक नौवहन चेतावनी जारी की और जलमग्न बार्ज की तलाश जारी राखी।
9 दिनों तक समुद्र की लहरों में रहा फंसा
इस दौरान बार्ज 9 दिनों तक समुद्र की लहरों में बहते-बहते भारतीय तट की ओर पूर्व दिशा में 200 मील की दूरी पर 19 जुलाई को गुहागर समुद्र तट पर आ पहुंचा। बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल ने पहले ही स्थिति पर राज्य (State) के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया था। यह बार्ज सिंगापुर की कंपनी कैपिटल नेविगेशन पीटीई लिमिटेड (Barge Singapore Company Capital Navigation Pte Ltd) का है।
जिसने टग मैरीगोल्ड और साल्वौर (ब्रांड मरीन कंसल्टेंट, मुंबई) को घटनास्थल पर भेजा है। भारतीय तटरक्षक बल के अनुरोध पर टग मैरीगोल्ड और साल्वौर को ग्राउंडेड बार्ज के निस्तारण के लिए रखा गया है। भारतीय तटरक्षक दल के अनुसार इस बार्ज में कोई ईंधन नहीं था और इस क्षेत्र में समुद्री प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है।
522 total views, 2 views today