ग्रीन कार्डधारी को राशन नही मिलने से भूखमरी की स्थिति-राखी
अक्टूबर से अलॉटमेंट नहीं आने के कारण राशन नहीं मिल रहा है-बीडीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला सहित राज्य के तमाम जिलों में ग्रीन कार्डधारियों को राशन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है। खासकर बोकारो जिला के हद में ग्रीन कार्डधारियों का हाल बेहाल है।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि सह बेरमो प्रखंड बीस सूत्री सदस्य नवीन पांडेय ने 4 फरवरी को बताया कि सितम्बर 2022 से बेरमो प्रखंड के ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को राशन नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गुलाबी कार्ड न बनाकर अपनी राजनीति साधने के लिए गरिबों को नया राशन कार्ड ग्रीन कार्ड बना दी।
लेकिन अनाज नहीं दे रही है। जिससे ग्रीन कार्डधारी लाभुक को परेशानी हो रही है। गुलाबी कार्ड धारी लाभुको को राशन दिया जा रहा है जबकि ग्रीन कार्डधारी लाभुको को राशन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उनमे निराशा है। सरकार अगर ग्रीन कार्ड धारी को राशन नहीं दे पा रही है तो सभी को गुलाबी कार्ड में परिवर्तित करवा दे। जिससे गरीबों को राशन उपलब्ध हो सके।
इस संबध मे कुरपनिया पंचायत समिति सदस्या राखी देवी ने कहा कि ग्रीन कार्डधारी लाभुक उनसे मिलकर अनाज नहीं मिलने का दुखड़ा सुनाते हैं। पंसस ने बताया कि उन्हें ग्रामीण रहिवासी कहते हैं कि रोज कमाने खाने वाले लाभुक के सामने भूखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो गई है। उनका कहना है कि ग्रीन कार्ड देकर सरकार ने गरीबो को ठगने का काम किया है।
इस संबंध में बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि ग्रीन कार्डधारियों को सितंबर 2022 तक राशन मिला है। अलॉटमेंट नहीं आने के कारण अक्टूबर माह से अब तक राशन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आवंटन आने पर ग्रीन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
146 total views, 1 views today